मेरठ. मेरठ में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें तलाक का कारण पत्नी का मोटापा बन गया है। पत्नी का वजन बढ़ गया तो पति ने उसको मोटी बोलकर तलाक दे दिया। परेशान महिला अब पुलिस आफिस के चक्कर काट रही है।

महिला का कहना है कि शादी के 12 साल बाद बीमारी के कारण उसका वजन काफी बढ़ गया। पति ने वजन कम करने को कहा तो वह जिम जाने लगी और डायटिंग भी करने लगी। लेकिन इसके बाद भी वजन कम नहीं हुआ। महिला के बढ़ते वजन के कारण उसके पति ने उसकी तरफ देखना भी बंद कर दिया। जिसके चलते दंपती के बीच विवाद रहने लगा। इसके बाद महिला मायके आ गई।

दो सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों की ओर से पंचायत रखी गई। जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। इस दौरान पंचायत में पति भी आया। पति भरी पंचायत में ही उसको मोटी बोलकर तीन तलाक देकर फरार हो गया।