मेरठ। युवा खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने लिए प्रदेश सरकार की पहल पर 26 सितंबर को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में रोजगार मेला लगेगा। इसमें 1500 से अधिक युवा खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
इस संबंध में मुख्यमंत्री के आदेश पर रोजगार आयुक्त ने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को सूचना पत्र जारी किया है। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए खिलाड़ी 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। मेले में 100 से अधिक कंपनियों के आने की उम्मीद है।