नई दिल्ली। मेडिकल, डेंटल, आयुष व अन्य स्नातक प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 को आयोजित परीक्षा – नीट (यूजी) 2022 के नतीजों की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा बुधवार, 7 सितंबर 2022 को की गई। इसके साथ ही, एजेंसी द्वारा जारी नीट यूजी रिजल्ट 2022 के आकड़ों के मुताबिक इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कुल 18.72 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, परीक्षा में 17.64 लाख उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 9.93 लाख उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणियों (अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों की सीमा (कट-ऑफ) के अनुसार उत्तीर्ण घोषित किया गया। वहीं, सभी श्रेणियों को मिलाकर राज्यवार सफल घोषित उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो इस मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं। इस बार की नीट यूजी परीक्षा में यूपी से सबसे अधिक 1,17, 316 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस साल यूपी से 2,29,115 उम्मीदवार परीक्षा के लिए पंजीकृत थे और इनमें से 2,19,197 कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया था।

एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2022 के आकड़ों के अनुसार, यूपी के बाद महाराष्ट्र वह राज्य जहां से सभी श्रेणियों में कुल सफल घोषित उम्मीदवारों की संख्या दूसरी सबसे अधिक है। महाराष्ट्र से 1,13,812 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। इस साल महाराष्ट्र से 2,56,126 उम्मीदवार पंजीकृत थे और 2,44,903 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

यूपी और महाराष्ट्र के बाद नीट यूजी रिजल्ट 2022 में विभिन्न राज्यों के आकड़ों के मुताबिक जिन स्टेट में सफल घोषित हुए उम्मीदवारों की संख्या अधिक उनमें टॉप 10 निम्नलिखित हैं:-

उत्तर प्रदेश – 117316 उम्मीदवार सफल घोषित
महाराष्ट्र – 113812 उम्मीदवार सफल घोषित
राजस्थान – 82548 उम्मीदवार सफल घोषित
कर्नाटक – 72262 उम्मीदवार सफल घोषित
तमिल नाडु – 67787 उम्मीदवार सफल घोषित
केरल – 64034 उम्मीदवार सफल घोषित
बिहार – 55709 उम्मीदवार सफल घोषित
पश्चिम बंगाल – 50864 उम्मीदवार सफल घोषित
गुजरात – 41901 उम्मीदवार सफल घोषित
आंध्र प्रदेश – 40344 उम्मीदवार सफल घोषित