आगरा। कानपुर से सवारियां लेकर आगरा आ रही फोर्ट डिपो की रोडवेज बस गुरुवार तड़के चार बजे हाईवे स्थित छलेसर फ्लाई ओवर पर तरबूज से लदे कैंटर से टकरा गई। हादसे में बस में बैठीं दो महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें एसएन अस्पताल आगरा में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक आगरा कानपुर हाईवे स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात में खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। भोर में करीब चार बजे कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की बस संख्या UP 77 AN 1960 इसी कैंटर से टकरा गई। कैंटर से टकराने के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे के समय बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बस में सुरक्षित बचे यात्रियों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पांच घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से एसएन अस्पताल की इमरजेंसी में भेजा।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि मृतकों में शाहगंज, आगरा निवासी यमनी (60), रेशम (65), राजस्थान के विप्रपुर निवासी मंडलेश्वर (28) और कानपुर के रायपुरवा, अनवरगंज निवासी नरेंद्र सिंह (52) हैं। इसके अलावा सूरज निषाद (45) निवासी छोटे गुतैया, थाना स्वरूप नगर, कानपुर, हरेंद्र सिंह (20) निवासी विप्रपुर, मनिया, धौलपुर, राजस्थान, अरुण (18) निवासी बोझी पथरिया, थाना उदयपुर, प्रतापगढ़, अमरावती (35) निवासी मधुकरपुर, लालगंज अझारा, प्रतापगढ़, बृजनाथ (39) निवासी सबकलपुर, तरकुलमा, देवरिया घायल हैं।
हाईवे पर छलेसर के पास हुए सड़क हादसे में मृतक मंडलेश्वर निवासी विप्रपुर, धौलपुर के भाई संतोष ने थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि मंडलेश्वर कानपुर में मूर्ति बनाने का काम करता था। हम दोनों की शादी एक साथ कुछ साल पहले ही हुई थी। मंडलेश्वर के 16 माह की बेटी भी है।