नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। विख्यात फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता का निधन हो गया है। वह अभी 77 वर्ष के थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। नेता से लेकर अभिनेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन की जानकारी उनके परिवारिक सदस्यों ने दी है। उनका निधन उम्र संबंधी बीमारियों के चलते गुरुवार 10 जून को हुआ है। उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे और हर हफ्ते दो बार उनका नियमित रूप से डायलासिस होता था।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके अलावा फिल्मकार गौतम घोष और एक्टर दीपांकर दे ने भी उनकी मृत्यु पर शोक जताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रख्यात फिल्म निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता के निधन पर शोक जताया. पीएम ने कहा कि उनकी विविधतापूर्ण कृतियों ने समाज के सभी वर्गों के दिलों के तार छुए. बता दें कि दासगुप्ता का बृहस्पतिवार को तड़के कोलाकाता में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे. हर हफ्ते दो बार उनका नियमित रूप से डायलासिस होता था.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से दुखी हूं. उनके विविधतापूर्ण कार्यों ने समाज के सभी वर्गों के दिलों के तार छुए. वह एक प्रसिद्ध विचारक और कवि भी थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और उनके चाहने वालों के साथ हैं.’