नई दिल्ली. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा ऑनलाइन जारी की गई है. उम्मीदवार अब एनटीए सीयूईटी यूजी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. सीयूईटी आंसर की के लिए स्टेप और डायरेक्ट लिंक नीचे शेयर किए गए हैं.

वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Display of Provisional Answer Keys, and Question Paper with Recorded Responses for Answer Key Challenge for Common University Entrance Test [CUET (UG)] – 2022 – Reg.’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें. सबमिट करते ही आंसर की आपके सामने डिस्प्ले पर होगी. अब आपको लगता है कि इसके किसी सवाल पर आपको आपत्ति है तो आप अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

CUET 2022 आंसर की, रेस्पॉन्स सीट लिंक कल तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा. सभी को सूचित किया जाता है कि प्राप्त आपत्तियों के आधार पर फाइनल आसंर की बाद में तैयार की जाएगी. इसकी मदद से, CUET रिजल्ट 2022 तैयार और घोषित किया जाएगा, जिसकी संभावना अगले 7-10 दिनों में कर सकते है.

CUET रिजल्ट 2022 घोषित होने का 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इंतजार कर रहे है. सभी को सूचित किया जाता है कि यदि वे CUET आंसर की पर कोई आपत्ति दर्ज कर रहे हैं, तो उन्हें 200 रुपये प्रति सवाल के हिसाब से भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए, कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.