मुंबई. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एक महीने से एम्स में भर्ती हैं। राजू के फैंस दिन-रात उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बुधवार रात 2 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक उन्होंने आंखें खोली। यह जानकारी उनके भाई ने दी है। उन्होंने कहा कि राजू को 99 डिग्री बुखार आ गया है। इसके चलते डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर नहीं हटाया है। 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स में राजू को एडमिट कराया गया था।
राजू को बुखार आने के बाद डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर में सभी पाइप को बदल दिया है। ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा राजू श्रीवास्तव का न हो। वहीं, राजू द्वारा आंखें खोले जाने को लेकर डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी शिखा को बताया कि पहले भी उन्होंने कई बार आंखें खोली हैं। लेकिन जब तक ब्रेन में हरकत नहीं होगी तब तक राजू ठीक नहीं हैं।
राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती हुए 1 महीना पूरा हो चुका है। भर्ती रहने के दौरान उन्हें चौथी बार बुखार आया है।
राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती हुए 1 महीना पूरा हो चुका है। भर्ती रहने के दौरान उन्हें चौथी बार बुखार आया है।
चौथी बार आया है बुखार
राजू को हार्ट अटैक आने के बाद एम्स दिल्ली में भर्ती हुए 1 महीना पूरा हो चुका है। इस दौरान 3 बार बुखार आ चुका है। अभी 9 दिन पहले ही उन्हें बुखार आया और 3 दिन तक 100 डिग्री बना रहा था। एम्स में भर्ती रहने के दौरान उन्हें चौथी बार बुखार आया है।
उनके भाई के मुताबिक बुखार आने के बाद डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है। हालांकि राजू की किडनी, हार्ट, लीवर, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल सामान्य हैं। वेंटिलेटर में ऑक्सीजन सपोर्ट भी न के बराबर ही बना हुआ है।
उनके भाई ने बताया कि राजू की बेटी अंतरा उन्हें देखने के लिए ICU गईं थीं। बेटी ने पापा से कहा कि पापा आंखें खोलो, कब तक यहां लेटे रहोगे। ये सुनने के बाद उनकी आंखों में हरकत हुई थी। लेकिन डॉक्टर्स ने इसे मानने से इंकार कर दिया। बेटी ने अपने परिजनों को ये बात बताई थी।