मेरठ. नगर कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट स्थित क्रॉकरी शोरूम में शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक आग लग गई.आग को देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बगल की दुकान में आग लग गई। तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान दो दमकलकर्मी भी जल गए।
गोल मार्केट निवासी राजीव की घर से कुछ ही दूरी पर क्रॉकरी की दुकान है। शाम साढ़े छह बजे दुकान की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। भीषण आग लगने के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, एएसपी मुकेश मिश्रा, सीओ अशोक कुमार, कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे. इस दौरान दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी तेज थी कि पड़ोस की दुकान को भी चपेट में ले लिया। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।