मैनपुरी. लखनऊ में सपा की दुकानें तोड़ने के बाद अब मैनपुरी में सपा कार्यालय पर कार्रवाई की गई है। मुलायम के गढ़ में ही सपा पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया। प्रशासन ने सपा के ऑफिस को खाली कराकर सामान ट्रॉली पर लदवाया। दरअसल सपा का नगर कार्यालय जिला पंचायत की ओर से पट्टा खारिज करते हुए सोमवार को खाली करा लिया गया। इस पर प्रशासन और सपा आमने-सामने आ गए हैं। प्रशासन का दावा है कि नियमों का उल्लंघन कर कार्यालय दूसरी जगह बनाने पर ये कदम उठाया गया, जबकि सपा का कहना है कि ये राजनैतिक द्वेषवश किया जा रहा है। सपा नेताओं ने इसकी जानकारी हाईकमान को दी तो राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई।
देवी रोड घंटाघर के निकट स्थित सपा के नगर कार्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओपी सिंह ने नौ सितंबर को नोटिस चस्पा कराया था। इसमें जिलाध्यक्ष सपा से कहा गया था कि सपा नगर कार्यालय के लिए जिला पंचायत की जमीन पर बने दो कक्षों का आवंटन किया गया था। कार्यालय दूसरी जगह (आवास विकास में) बनने से पांच सितंबर को ये पट्टा खारिज कर दिया है। इसलिए दो दिन में कार्यालय खाली कर दिया जाए। इसके बाद भी कार्यालय खाली नहीं हुआ तो सोमवार को एसडीएम नवोदिता शर्मा, सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाल विक्रम सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में रखा फर्नीचर तथा अन्य सामान वाहन में लदवा लिया। इसके बाद कार्यालय में जिला पंचायत के ताले डाल दिए गए।
कलक्ट्रेट पहुंचे पूर्व सदर विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि कार्यालय के लिए 99 साल का पट्टा था। हमारे कार्यालय का ये पट्टा राजनैतिक द्वेषवश खारिज कराया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई है। जिलाधिकारी से भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैंने मुलाकात की है लेकिन जिलाधिकारी की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है। ये कार्रवाई पूरी तरह से अनैतिक है। शीर्ष नेतृत्व को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह के अनुसार सपा कार्यालय के लिए 90 साल का पट्टा हुआ लेकिन एग्रीमेंट नहीं कराया गया। शर्त थी कि कार्यालय के लिए जो दो कमरे लिए गए हैं पार्टी का नया कार्यालय बनने पर ये खाली कर दिए जाएंगे। नौ सितंबर को शासन के निर्देश पर कार्यालय खाली करने के नोटिस दिए गए थे। शासन ने एग्रीमेंट न होने और कार्यालय नया बन जाने के बाद जिला पंचायत की जमीन खाली कराई है। यहां जिला पंचायत अपना काम्प्लेक्स बनाएगी।
करीब आठ माह पूर्व भाजपा ब्रज क्षेत्र के पूर्व मंत्री राहुल राठौर ने प्रशासन में शिकायत की थी कि ये जगह राजकीय दीक्षा विद्यालय के नाम थी। 10 जून 2004 को सपा कार्यालय के लिए किराए पर जमीन दी गई थी। सपा कार्यालय के भवन के रूप में इस्तेमाल करने तक किराएदारी मान्य थी। अब सपा ने आवास विकास में अपना कार्यालय बना लिया है। इसलिए उल्लंघन मानते हुए स्कूल की जमीन वापस कराई जाए। इसकी जगह बारातघर, पार्किंग स्थल या अन्य उपयोगी स्थल बनाए जाएं। डीएम ने एसडीएम को जांच सौंपी थी। मामले की शिकायत शासन में भी की गई थी। इसके बाद लखनऊ से एक टीम आकर जांच भी कर गई थी।
वर्ष 2004 में प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी। हालांकि मैनपुरी जिला पंचायत पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। इसी दौरान जिला पंचायत से सपा नगर कार्यालय के लिए पट्टे पर जमीन ली गई थी। सोमवार को खाली कराने के बाद कार्यालय पर सपा के रंग में की गई पुताई पर सफेदी पोत दी गई है।