मेरठ। मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र स्थित एक मकान में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स की तीसरे निकाह की रस्मों के बीच उसकी दूसरी पत्नी पहुंच गई। बिना बताए तीसरी शादी की तैयारी कर रहे पति को पत्नी ने खूब खरी खोटी सुनाई और जमकर हंगामा किया।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में पति की तीसरी शादी की तैयारी का पता चलने पर हंगामा हो गया। इम्लियान निवासी रेशमा की शादी चार वर्ष पूर्व इस्लामाबाद निवासी वसीम के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति वसीम रेशमा के साथ मारपीट करने लगा। इसके चलते रेशमा मायके रहने लगी। इस दौरान रेशमा के परिजनों ने वसीम के खिलाफ महिला थाने से केस दर्ज करा दिया।
मामला कोर्ट में चल रहा है। रेशमा के भाई जावेद ने बताया कि वसीम आशियाना कॉलोनी निवासी अलकमा से तीसरी शादी की तैयारी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को वसीम तो नहीं मिला, लेकिन उसके पिता जमील और अलकमा के पिता भोला को हिरासत में ले लिया।