नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज मंगलवार 13 सितंबर को सोने और चांदी के भावों में आई तेजी का असर भारतीय बाजार में नहीं हुआऔर दोनों ही कीमती धातुओं में कारोबार वायदा बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज कारोबार की शुरुआत में सोने का भाव 0.37 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है और भाव 0.86 फीसदी गिरा है.
एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 185 रुपये गिरकर 50,446 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने में आज कारोबार 50,525 रुपये से शुरू हुआ. लेकिन इसमें गिरावट आई और भाव 50,414 रुपये पर पहुंच गया. बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 50,446 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी के भाव ने भी गोता लगाया है. चांदी का रेट मंगलवार को 493 रुपये गिर गया और भाव प्रति किलो 56,998 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 57,099 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव में हल्की गिरावट आई और रेट 56,952 रुपये हो गया. फिर इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 56,998 रुपये हो गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के भावों में तेजी आई है. चांदी के रेट में तेज उछाल आया है. आज सोने का भाव 0.24 फीसदी चढ़कर 1,722.36 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.73 फीसदी के भारी उछाल के साथ 19.64 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखी गई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 35 रुपये तो चांदी में 90 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोमवार को सोना 37 रुपया मजबूत होकर 51,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमत भी 90 रुपये की तेजी के साथ 56,510 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,420 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.