मेरठ। मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में सोमवार को बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे गांव में सनसनी फैल गई। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

खरखौदा क्षेत्र के गांव हाजीपुर निवासी 12 वर्षीय अकरम पुत्र गुलजार सोमवार सुबह करीब आठ बजे अपने घर से 50 रुपये लेकर दवा लेने के लिए गांव में ही मेडिकल स्टोर पर गया था। इस दौरान रास्ते में उसे जुबेर पुत्र कल्लू मिला। आरोप है जुबेर ने अकरम के साथ मारपीट की और 50 रुपये भी छीन लिए। इसके बाद अकरम ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया। वहीं गुस्साए परिजन अकरम को साथ लेकर जुबेर के घर पहुंचे। वहां भी जुबेर के परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। उन पर पथराव भी किया।

इसके बाद घायल अकरम के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ बिजली बंबा पुलिस चौकी पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस मामले में कार्रवाई की मांग की। लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे जुबेर का पिता कल्लू अकरम के बड़े भाई राशिद (25 वर्ष) को समझौता करने की बात कहकर अपने घर ले गया। जहां बाद में कल्लू पक्ष के लोगों ने राशिद को गोली मार दी। गोली लगने से राशिद की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक पक्ष ने हत्या के इस मामले में पांच पुरुष और दो महिलाओं सहित सात लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है। इस मामले में सीओ किठौर बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों को समझाया गया है। गांव में कोई तनाव की स्थिति नहीं है।