नई दिल्ली। रोहित शेट्टी होस्टेड ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ को लेकर इन दिनों दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। हर बार की तरह ही इस बार का ये शो खतरों से भरा हुआ है, जिसे पार करना कंटेस्टेंट के लिए आसान नहीं है। ये शो धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। बीते हफ्ते टिकट टू फिनाले वीक हुआ। इस रेस में फैजल शेख और तुषार कालिया के बीच आखिर तक कांटे की टक्कर हुई। इस खेल में फैजल को तुषार ने महज कुछ ही सेकेंड में हराने में कामयाब रहे। ऐसे में तुषार फाइनलिस्ट बनने वाले पहले कंटेस्टेंट भी बन गए। अब इस खतरनाक खेल में कंटेस्टेंट की मुश्किलें अगले हफ्ते बढ़ने वाले हैं। वहीं अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि सेमी फिनाले वीक में डबल एविक्शन हो सकता है।
‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ में अगर डबल एविक्शन होता है तो सभी कंटेस्टेंट को इस हफ्ते तगड़ा झटका लगाने वाला है। कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी झटका लग सकता है। ‘खतरों के खिलाड़ी‘ के फैन पेज khatronkekhiladi.12.tazakhabar के मुताबिक, सेमी फिनाले हफ्ते में डबल एविक्शन हो सकता है। इस हफ्ते शो के दो दमदार कंटेस्टेंट के सिर पर एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है। इस बार राजीव और निशांत के बाहर होने की संभावना तगड़ी है।
आपको बता दें कि अब शो में रूबीना दिलैक, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, कनिका मान, मोहित मलिक, निशांत भट्ट और फैजल शेख बचें हैं। वहीं पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था। अब देखना ये है कि ‘खतरों के खिलाडी‘ के इस सीजन का ताज किसके सिर पर चढ़ता है।
बता दें कि जब विनर घोषित करने की बारी आई तो रोहित शेट्टी ने तुषार और फैजल के टास्क टाइम के बारे में बताया। इस टास्क को फैजल ने 3 मिनट, 55 सेकेंड में पूरा किया, जबकि तुषार ने 3 मिनट, 49 सेकेंड में कंप्लीट किया और इस तरह तुषार, फैजल को मात देते हुए टिकट टू फिनाले के विनर बन गए।