गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बार्डर थानाक्षेत्र की बेहटा हाजीपुर कॉलोनी में ऑटो में बैठकर जा रहे संप्रदाय विशेष के बुजुर्ग के साथ ऑटो चालक और उसके दोस्तों द्वारा मारपीट करने और दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। नौ दिन पहले हुई घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। ऑटो सवार आरोपी, बुजुर्ग को एकांत स्थान पर ले गए थे और कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बुलंदशहर निवासी अब्दुल समद गत पांच जून को लोनी के बेहटा हाजीपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर जा रहे थे। वह दिल्ली गोलचक्कर से एक ऑटो में बैठे थे। आरोप है कि रास्ते में ऑटो चालक के कुछ साथी भी बैठ गए।

ऑटो चालक और उसके साथी बुजुर्ग को एकांत स्थान पर ले गए। वहां, बुजुर्ग को एक कमरे में बंद कर मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए कैंची से उनकी दाढ़ी काट दी। किसी तरह बुजुर्ग वहां से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा।

सोमवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएचओ लोनी बॉर्डर मदनपाल ने बताया कि पीड़ित ने गत 7 जून को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बुजुर्ग के साथ मारपीट क्यों की गई है, इसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद होगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।