रायपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर 2021 परीक्षा के संबंध में अहम सूचना है। आयोग ने दोनों परीक्षाओं के लिए आंसर-की रिलीज कर दी है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके अपना स्कोर देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, अगर उनको लगता है कि उनके प्रश्न की जांच ठीक ढंग से नहीं की गई है तो वे इसके लिए आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए 16 सितंबर 2022 को या उससे पहले तक का समय दिया गया है। इसके बाद, आयोग आपत्ति लिंक को पोर्टल से हटा देगा, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फटाफट आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उसे चेक कर लें, जिससे उन्हें बाद में कोई परेशानी न हो।
आरपीएससी एसएसओ आसंर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध लिंक- “Asst. Director and Sr. Scientific Officer – 2021 आसंर-की क्लिक करें। इसके बाद, आपको सभी पदों की उत्तर कुंजी एक नई विंडो में मिल जाएगी। इसके बाद, आप इसे चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें।
बता दें कि आयोग ने 10 जून 2022 को सहायक निदेशक के लिए और Senior Scientific Officer [Home Dept. परीक्षा का आयोजन 11-12 जून 2022 को आयोजित किया गया था। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।