नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली को लेकर आज एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फ़्री बिजली नहीं लेना चाहते। अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। आप आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब बिजली 24 घंटे मिल रही है, दिल्ली में बिजली फ्री में मिल रही है। भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया, उससे लोगों को सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली के 58 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरो आते हैं। इसके अलावा 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिल आते हैं वहीं अब हम उन्ही को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा, यह सुविधा 1 अक्टूबर से लागू होगी।

केजरीवाल ने बताया कि इसके लिये अब आपको इलेक्ट्रोनिक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा कि एक नंबर भी दे रहे हैं उसपर मिल कॉल करें। 7011311111 नंबर है। मिस कॉल पर फार्म आ जायेगा और उसको भर के जमा करके ही सब्सिडी जारी रहेगी।