नई दिल्ली। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद मंगलवार को अमेरिका के शेयर बाजार धराशायी हो गए। इससे सबसे अमीर अरबपतियों की कुल संपत्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से अधिक रहने के बाद वॉल स्ट्रीट बुरी तरह लड़खड़ा गया है।

जेफ बेजोस की संपत्ति में एक दिन में 9.8 बिलियन डॉलर (करीब 80,000 करोड़ रुपये) की गिरावट आई। जेफ बेजोस का नाम ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में सबसे ऊपर है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल संपत्ति में 8.4 अरब डॉलर (करीब 70,000 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और स्टीव बाल्मर की संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट आई, जबकि वॉरेन बफेट और बिल गेट्स को क्रमशः 3.4 बिलियन डॉलर और 2.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।

जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के संस्थापक हैं। सिएटल स्थित कंपनी अपनी वेबसाइट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और अन्य उत्पाद बेचती है। वह स्पेस रिसर्च कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं।

मस्क, टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां और सोलर बैटरी बेचती है। एलन मस्क, स्पेसएक्स कंपनी के मालिक भी हैं। सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर में उनकी हिस्सेदारी है।

अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जुलाई से 0.1% बढ़ा है। एक साल पहले की तुलना में कीमतों में 8.3% की वृद्धि हुई है जबकि अनुमान 8.1% का था। इसके बाद वॉल स्ट्रीट के शेयरों में गिरावट आई। डॉव में लगभग 1,300 अंक और एसएंडपी 500 में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

इसके बाद फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा है कि बेंचमार्क उधार दर में वृद्धि तब तक जारी रहेगी जब तक मुद्रास्फीति पर काबू नहीं पा लिया जाता। ऊर्जा और फ़ूड बिलों में बढ़ोतरी के कारण इस वर्ष दुनिया भर में मुद्रास्फीति बढ़ी है।