नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न रेलवे जोन में लेवल 1 (ग्रुप डी) के एक लाख से अधिक पदों के लिए भर्ती के लिए आयोजित की जा रही कंप्यूटर आधारित परीक्षा के चौथे चरण के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड Ep, 15 सितंबर 2022 को जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती ग्रुप डी द्वारा चौथे चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है, वे अपना आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 अपने सम्बन्धित जोन की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 सितंबर से एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारों की अधिक संख्या के मद्देनजर विभिन्न चरणों के साथ-साथ कई तिथियों पर किया जा रहा है। इस क्रम में आरआरबी ने आरआरसी लेवल 1 सीबीटी के चौथे चरण का आयोजन 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक किए जाने की कार्यक्रम 9 सितंबर को जारी किया था। हालांकि, किसी उम्मीदवार को चौथे चरण में कौन सी तारीख आवंटित हुई है और साथ ही उन्हें कौन सा परीक्षा शहर आवंटित किया गया, इसकी जानकारी बोर्ड 11 सितंबर को ही जारी की जा चुकी है। उम्मीदवार अपने जोन की आरआरबी की वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपनी परीक्षा तारीख के साथ-साथ शहर की जानकारी ले सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी फेज 4 सीबीटी के लिए अपना एडमिट कार्ड आवंटित परीक्षा तिथि से चार दिन पहले अपने जोन की बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड सकेंगे। उदाहरण के लिए जिन उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा परीक्षा तारीख 19 सितंबर का आवंटन किया गया है, वे आरआरसी लेवल 1 सीबीटी के फेज 4 के लिए अपने आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2022 को वीरवार, 15 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे।