गोरखपुर। चिलुआताल थानाक्षेत्र में बैजनाथपुर गांव में हैंडपंप में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई। बचाने की कोशिश करने वाली तीन महिलाएं गंभीर रुप से झुलस गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। हरपुर-बुदहट क्षेत्र के सुरवलिया में पानी के मोटर में करंट आने से युवक की जान चली गई।
चरगांवा ब्लाक के ग्राम बैजनाथपुर टोला औरहिया निवासी 68 वर्षीय बरफी देवी पत्नी स्व. जयनाथ पानी भरने हैंडपाइप पर गई। पाइप में करंट उतरने की वजह से चिपक गईं। चीख-पुकार सुनकर बचाने गई बीना देवी पत्नी रमेश साहनी, कौशल्या पत्नी जयहिन्द साहनी, इसरावती पत्नी जीतन साहनी भी करंट की चपेट में आ गई। गंभीर स्थिति में स्वजन चारों को लेकर गोरखनाथ स्थिति निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने बरफी देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रुप स झुलसी तीनों महिलाओं का उपचार चल रहा।
उधर, हरपुर-बुदहट क्षेत्र के सुरवलिया निवासी रामजतन खेत से लौटने के बाद नहाने के लिए पानी का मोटर चालू करने गए। मोटर में करंट उतरने से उसकी चपेट में आ गए। गंभीर स्थिति में स्वजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। रामजतन के परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं।
जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में शार्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि कर्मचारियों की सर्तकता से कोई नुकसान नहीं हुआ। केंद्र में करंट भी उतर गया था, इसलिए वजह से आग पर नियंत्रण पाने में थोड़ी मुश्किल हुई। इसके अलावा नर्सिंग स्कूल में भी करंट उतरने की सूचना है। जिला अस्पताल में बिजली के तार काफी जर्जर हो चुके हैं। लगातार हो रही बारिश व सीलन की वजह से करंट उतर आया था। जन औषधि केंद्र में लाखों रुपये की दवाएं हैं। अचानक धुंआ उठता दिखा तो अस्पताल के कर्मचारियों ने संचालक को सूचित किया। संचालक जब केंद्र का शटर उठाने का प्रयास किए तो पता चला कि शटर में करंट फैला हुआ है। बिजली काट कर आग पर नियंत्रण पाया गया। प्रमुख अधीक्षक डा. राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिजली विभाग को बुलाकर तारों की जांच कराई जाएगी।