मेरठ। ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे चालक को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि परिचालक फरार हो गया। पूछताछ में बताया कि रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया था, जिसके बाद फर्जी कागजात तैयार करा लिए थे। ट्रक को पेंट भी करा दिया था। पुलिस मालिक की भी तलाश कर रही है। सीओ ब्रह्मपुरी एएसपी विवेक यादव ने बताया कि सूचना मिली कि नकली नंबर प्लेट लगाकर एक ट्रक को एलएनटी कंपनी में चलाया जा रहा है।

पुलिस ने परतापुर फ्लाईओवर पर ट्रक को पकड़ लिया। इस दौरान चालक राम बालक यादव निवासी चनमाना थाना वहेड़ी जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि परिचालक हेमराज जाट निवासी लक्ष्मी नारामनपुरा पोस्ट रामपुरा तहसील सागनेर जयपुर फरार हो गया। चालक ने बताया कि उनके ट्रक का फिटनेस और रजिस्ट्रेशन चार जून 22 में समाप्त हो गया था।

ट्रक मालिक बाबूलाल निवासी राजस्थान ने किसी जानकार से राजस्थान नंबर के फर्जी कागजात तैयार करा लिए और फिर नंबर प्लेट भी नकली बनवा ली। ट्रक को पेंट भी करा दिया था। इसके बाद ट्रक को मेरठ में चलाया जा रहा था, ताकि पकड़ में ना आ सकें। एएसपी ने बताया कि परिचालक और मालिक की तलाश की जा रही है।