लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के निघासन में दो अनुसूचित नाबालिग बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या के सभी छह आरोपियों पर गैंगस्टर लग सकता है। इस संबंध में पुलिस शुक्रवार को आरोपियों के घर पहुंची। वहीं, अब आरोपियों के परिजनों को बुलडोजर की कार्रवाई का डर भी सता रहा है। निघासन के सीओ संजयनाथ तिवारी का कहना है कि आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मजबूत तथ्य जुटाए जा रहे हैं। शुक्रवार को निघासन थाना के सब इंस्पेक्टर जुबैर आलम ने पहले पीड़िता के गांव में जाकर आरोपी छोटू के घर का ब्योरा लिया। पड़ोसियों से छोटू की संपत्ति की जानकारी ली। इसके बाद वह पांच आरोपियों के गांव लालपुर पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने परिवार व गांव वालों से जुनैद, सुहेल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीजुर्रहमान की संपत्ति की जानकारी जुटाई।

पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपियों के परिवार में दहशत है। परिवार वाले डर के मारे कुछ भी बोलने को राजी नहीं हैं। बृहस्पतिवार शाम जब एक जेसीबी किशोरियों के अंतिम संस्कार के लिए जा रही थी, तो किसी ने आरोपियों के परिवार को सूचना दे दी कि उनके घर पर बुलडोजर चलने वाला है।

इससे डरकर उन लोगों ने घर से जरूरी सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। पूछने पर बताया कि घर टूट जाएगा, इससे अच्छा है कि जो सामान बचा सकते हैं, बचा लें।

यदि पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने का प्रस्ताव देती है तो मैं विचार करूंगा।-महेंद्र बहादुर सिंह, डीएम, खीरी

निघासन थाना इलाके के एक गांव में बुधवार शाम अनुसूचित जाति की दो सगी बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। सुबूत मिटाने के लिए दुपट्टे से बहनों का गला घोटकर एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया था।

आरोपियों से पुलिस की पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मामले में पीड़िता के गांव के ही छोटू, जबकि पड़ोसी गांव लालपुर के पांच आरोपियों जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ और हफीजुर्रहमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि दोनों लड़कियां उनसे शादी की जिद पर अड़ गई थीं, जिसके बाद तीन आरोपियों सुहैल, जुनैद और हफीजुल्लाह ने दुपट्टे से दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी।