मेरठ। थाना नौचन्दी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में प्रदीप शर्मा हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक प्रदीप शर्मा के पिता ने बेटे की हत्या के आरोपी में अपनी पुत्रवधु द्वारा अपने पति की हत्या करवाने के सम्बन्ध पंजीकृत कराया था। जिसमें पूर्व में ही एसओजी टीम व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

मुकदमें का अन्तिम आरोपी मनीष शर्मा पुत्र रवेन्द्र शर्मा नि0 ग्राम भटीपुरा थाना किठौर जनपद मेरठ फरार चल रहा था। अभियुक्त मनीष शर्मा को एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर जुर्रानपुर फाटक थाना क्षेत्र खरखौदा से गिरफ्तार कर लिया। थाना नौचंदी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अथीयुक्त के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है।