मेरठ. चार दिन पहले अपह्त पत्नी को रविवार को थाने लेकर पहुंचे युवक ने सनसनी फैला दी। महिला ने बताया कि उसे खतौली मार्ग पर बंधक बनाकर रखा गया था लेकिन वह बदमाशों के चंगुल से भाग निकली। महिला के पति ने पांच युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फलावदा थाना क्षेत्र के ग्राम खालिदपुर में एक परिवार रहता है। 15 सितंबर की तड़के पूरा परिवार सोया था, तभी हथियारों से लेस बदमाश घर में घुस गए। इन बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर डाल दिया और उसकी पत्नी को उठाकर ले गए। करीब एक घंटे बाद पड़ोसियों को भनक लगी तो वह मौके पर पहुंचे और गृहस्वामी को बंधनमुक्त कराया। गृहस्वामी ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। रविवार को गृहस्वामी अपनी पत्नी को लेकर एकाएक फलावदा थाने पहुंचा। जैसे ही उसने बताया कि उसने अपह्त पत्नी को बरामद कर लिया है तो सब सन्न रह गए। पूछताछ में महिला ने बताया कि कुछ युवक चार दिन पहले उसे उठाकर ले गए थे और एक सुनसान जगह पर रखकर मारपीट की गई।
किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर सड़क पर आ गई और राहगीरों के फोन से पति को सूचित कर मौके पर बुला लिया। महिला का कहना है कि आरोपियों ने बैंक ले जाकर उसके एकाउंट से जबरन 95 हजार रुपये निकाले हैं। सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने मामले से अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि अगर इस तरह की घटना होती तो उनके संज्ञान में जरूर आती। दंपति को बुलाकर पूछताछ होगी और अगर घटना हुई है तो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।