मेरठ। पौड़ी हाईवे (एनएच-119) पर दिनदहाड़े हुई 18 लाख की लूट का पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक घर से रुपयों को बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि मुनीम और ड्राइवर ने ही लूट की प्लानिंग बनाई थी। अभी तीसरा आरोपी फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।
पौड़ी हाईवे (एनएच-119) पर रविवार दोपहर करीब ढाई बजे दो बदमाशों ने मुजफ्फरनगर की बजरंग स्टील कंपनी के मालिक बाल बहादुर के मुनीम राजू शर्मा और ड्राइवर पंकज गुप्ता की आंखों में मिर्च झोंककर 18 लाख रुपये लूटे गए थे। कार सवार बदमाशों ने पहले ओवरटेक किया और फिर मुनीम की कार का शीशा तमंचे से वार कर तोड़ दिया। पीड़ितों के संभलने से पहले ही मिर्च पाउडर आंखों में उड़ेल रकम लूट ले गए थे।
कांच लगने से मुनीम का हाथ लहूलुहान हो गया था। वारदात की सूचना मिलने पर बाल बहादुर ने मुनीम को रामराज के व्यापारी दीपक अग्रवाल उर्फ भोला के पास जाने के लिए कहा। करीब 4:30 बजे बाल बहादुर ने बहसूमा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे थे।