नई दिल्ली. आज के समय में अगर हम एक मोबाइल खरीदते हैं, तो हम स्मार्टफोन ही खरीदते हैं। इसके अलावा लोग इसमें कई तरह की चीजें देखते हैं, जैसे- स्टोरेज, सिम, मॉडल आदि। लेकिन एक चीज है जिसका लोग सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं और वो है कैमरा क्वालिटी। दरअसल, लोग मोबाइल से तस्वीरें क्लिक करने के अलावा वीडियो भी बनाते हैं और अपनी यादों को सहेज कर रखते हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया के जरिए भी लोग एक-दूसरे को तस्वीरें और वीडियो भेजेते हैं। ऐसे में लोग अपने मोबाइल में इन्हें संभालकर रखते हैं। लेकिन कई लोगों से गलती से ये फोटोज और वीडियो डिलीट हो जाती है या अगर आपसे कभी ऐसा हो जाए, तो फिर आप इन्हें कैसे वापस पा सकते हैं? शायद आप इस बारे में नहीं जानते हों, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में वो ट्रिक जान सकते हैं, जिससे आप डिलीट हुई फोटोज और वीडियो को वापस पा सकते हैं…

दरअसल, अगर आपके मोबाइल से आपकी कोई तस्वीर या वीडियो डिलीट हो गई है, तो ऐसी स्थिति में आपकी मदद ‘गूगल फोटोज एप’ कर सकता है। ये लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में होता है। बस आपको ध्यान रखना है कि आपके मोबाइल में पहले से गूगल फोटोज का बैकअप ऑन हो।

अगर आपकी भी कोई फोटो या वीडियो मोबाइल से डिलीट हो गई है, तो आपको इसे वापस पाने के लिए सबसे पहले गूगल फोटोज एप को खोलना है।

फिर साइज मीनू से ट्रैश या बिन में जाना है। यहां पर आपको आपकी सभी डिलीट हुए फोटो और वीडियो आसानी से मिल जाएगी।

इसके बाद आपको करना ये है कि जिन फोटो या वीडियो को रिकवर करना है, उन्हें सिलेक्ट कर लें और रिकवर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही ये सब आपको वापस मिल जाएंगी।