मेरठ। विदाई से ठीक पहले मानसून मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेहरबान है। बुधवार को पांचवें दिन लगातार बादलों ने मेरठ को भिगोया। 21 सितंबर तक मेरठ में 88.6 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक मेरठ सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है। बुधवार को मेरठ में 7.5 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान 32.2 और रात का 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन का पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सिसय कम, जबकि रात का सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। एक्यूआई 54 रहा, जो अच्छी श्रेणी में है।