नई दिल्ली. अक्सर लोगों को सपना देखते हैं. कहा जाता है, सपने देखने से आपको आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लग जाता है. इसके अलावा कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जो आपको शुभ संकेत देते हैं. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि जो आपने सपना देखा हो, उसका मतलब वही हो. आज हम बात करने जा रहे हैं, शादी के सपने की, खासकर यदि आपने अपनी शादी का सपना देखा हो, तो उसका क्या मतलब है.
अगर आप अविवाहित हैं और आपको शादी का सपना आया है, तो यह एक शुभ संकेत हैं. इसका मतलब यह है कि जल्द ही आपके लिए रिश्ते आने वाले हैं और व्यापार संबंधी बेहतर डील होने वाली है.
अक्सर लोगों अपने लव पार्टनर के साथ शादी का सपना देखते हैं. यदि आपने भी अपने लव पार्टनर के साथ शादी का सपना देखा है तो यह एक शुभ संकेत हैं. इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी अपने लव पार्टनर के साथ शादी होने वाली है.
सपने में शादी की तैयारियां करना अशुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको आने वाले दिनों में मानसिक परेशानी हो सकता है. इसके अलावा आपको करियर और बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ सकता है. जिससे आपका मानसिक तनाव और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
हमें सपने कभी भी और किसी भी प्रकार के आ सकते हैं. अगर आपको अपने पार्टनर के अलावा किसी और के साथ शादी का सपना आया है तो यह अशुभ संकेत हैं. इसका अर्थ है कि आपको आने वाले समय में अपने रिश्ते में तकरार देखने को मिल सकती है. वहीं, जिसके साथ शादी का सपना देखा है, उसके साथ आप शादी भी कर सकते हैं.
वहीं, शादी टूटने का सपना भी शुभ नहीं माना जाता है. सपने में शादी का टूटने का अर्थ होता है, आपके कामों में रुकावट आना. सपने में शादी का मंडप देखने का मतलब होता है, घर में कोई शुभ काम होने वाला है. वहीं, सपने में शादी में नाचना गाना भी अच्छा होता है. इसका सीधा सा मतलब है कि जल्द ही आपको अच्छी सूचना मिलने वाली है.