बाराबंकी। घर से स्कूल जाने को निकलीं दो चचेरी बहनों को पुलिस ने नौ घंटे बाद शाहजहांपुर जिले में बस से बरामद कर लिया। स्कूली ड्रेस व साइकिल खेत में मिलने पर परिवारजन ने पुलिस से शिकायत की थी। एसपी अनुराग वत्स ने मौके पर जाने के बाद छात्राओं की बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई थीं। इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मामला थाना जैदपुर थाना के एक गांव से जुड़ा है, जहां की रहने वाले चचेरी बहनें कक्षा आठ और नौ की छात्राएं हैं। सोमवार सुबह आठ बजे दोनों साथ में अपनी-अपनी साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकलीं। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक खेत के पास गड्ढे में भरे पानी में दोनों की ड्रेस और साइकिल पड़ी मिली, लेकिन उनका बैग नहीं था।
साइकिल व ड्रेस को देख राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। परिवारजन भी मौके पर पहुंचे और ड्रेस व साइकिल अपनी बच्चियों के होने की बात कही। एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सर्विलांस सहित चार टीमों को लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने शाहजहांपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र स्थित तिलहर में दोनों को एक बस से सकुशल बरामद कर लिया। बताया जाता है कि दो लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूरी घटना का पता चलेगा।
दोनों छात्राओं के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं मुरादाबाद के लिए निकली थीं। एसपी ने बताया कि दोनों बहनों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।