गांधीनगर। गुजरात के खेड़ा स्थित उंधेला गांव में में सोमवार बीती रात नवरात्रि समारोह के दौरान विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा पत्थरबाजी की गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में एक गुट ने हंगामा करना शुरू कर दिया और थोड़ी देर के बाद ही सभी ने पथराव शुरू कर दिया। कई लोग इधर से उधर भागते दिखे लेकिन कुछ इसके चपेट में आ गए।

खेड़ा के डीएसपी राजेश गढ़िया ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस तैनात कर आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं।

वहीं पत्थरबाजी के बाद उंधेला गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आने-जाने वाले प्रत्येक लोगों की तलाशी ली जा रही है। इस घटना के दौरान एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए। इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।

वहीं गुजरात में वडोदरा जिले के सावली शहर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समूह आपस में टकरा गए और पथराव करने लगे। इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात उस समय हुई जब लोगों के एक समूह ने धामीजी का डेरा इलाके में बिजली के खंभे पर अपने झंडे के साथ एक धार्मिक झंडा लगाने की कोशिश कर रहे दूसरे समुदाय के लोगों का विरोध किया।