नई दिल्ली। किआ ने पिछले कुछ महीने पहले ही Kia Carens को इंडियन मार्केट में पेश किया था। इस गाड़ी में एयर बैग से जुड़ी कुछ समस्या सामने आई हैं, जिसके बाद कंपनी ने बेचे गए 44,174 हजार गाड़ियों को वापस शोरूम बुला रही है। इसके ठीक करने के बाद ग्राहकों को फिर से वापस कर दिया जाएगा।
किआ इंडिया का कहना है कि किआ कैरेंस में एयर बैग कंट्रोल मॉड्यूल सॉफ्टवेयर संभावित एरर पाया गया है, जिसको ठीक करने के लिए सभी मॉडल्स को बुलाया जा रहा है। कंपनी सभी गाड़ियों को टेस्ट करना चाहती है। अगर किसी गाड़ी में ये समस्या पाई जाती है तो कंपनी फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी।
किआ कैरेंस असल मायनों में एक फैमिली कार है। यह कई एक्टिव सेफ्टी फीचर्स प्रदान करती है। यह मॉडल भारत में पहली बार हाई-सिक्योर सेफ्टी पैकेज के साथ पेश किया गया है। कारेन्स के सभी ट्रिम्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (डीबीसी), ब्रेक असिस्ट सिस्टम (बीएएस), हाईलाइन टीपीएमएस और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिए गए हैं। जहां ईएससी कार को टैक्शन लॉस होने से बचाता है, वहीं एचएसी और डीबीसी ड्राइवरों को चढ़ाई और ढलान वाली सड़कों पर आत्मविश्वास से ड्राइव करने की सुविधा देते हैं।
सुरक्षा पर फोकस को जारी रखते हुए, कंपनी ने कार के साथ फ्रंट-पार्किंग सेंसर, हाईलाइन टीपीएमएस और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दिए हैं, जिससे ड्राइवर को हर समय ज्यादा आत्मविश्वास मिलता है और वे सामने की सड़क की स्थिति पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।