नई दिल्ली। यदि आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी) की नौकरी पाना चाहते हैं तो यह अपडेट आपके लिए है। देश भर के विभिन्न कैंटोमेंट और मिलिट्री स्टेशनों में स्थित संचालित हो रहे 136 आर्मी पब्लिक स्कूलों में विभिन्न टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर विज्ञापन निकाले जाते हैं। इन स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन छंटनी परीक्षा 2022 में सम्मिलित होना होगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 5 अक्टूबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारक वेबसाइट, awesindia.com पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के दौरान उन्हें निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हुई थी। साथ ही, AWES द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 5 अक्टूबर तक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर को किया जाना है। परिणामों की घोषणा 20 नवंबर 2022 को की जाएगी।
AWES द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों के सम्बन्धित विषय में पीजी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है, लेकिन प्रोन्नित के लिए जरूरी होगी। इसी प्रकार, टीजीटी के लिए सम्बन्धित विषयों व न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक और बीएड होना चाहिए। साथ ही, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) या सम्बन्धित राज्य की स्टेट टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। प्राइमरी टीचर (पीआरटी) के लिए स्नातक 50 फीसदी के साथ बीएलएड या दो वर्ष का डीएलएड या बीएड किया होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए भर्ती सूचना देखें।