मॉरीशस में मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राहुल केसरवानी ने मेरठ की शान बढ़ाई। उन्हें मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह एवं उप-प्रधानमंत्री लीला देवी द्वारा एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया। सामाजिक संगठन इंटेलिजेंट माइंड क्रस्ट द्वारा मॉरीशस के विश्व हिंदी सचिवालय में एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विश्व भर से शिक्षकों ने उपस्थित होकर ग्रूमिंग सेशन में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह एवं उप-प्रधानमंत्री लीला देवी भी मौजूद रहीं। मेरठ से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेरठ सहोदय स्कूल कॉम्पलैक्स के अध्यक्ष व मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राहुल केसरवानी को एजुकेशनिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राहुल केसरवानी ने बताया कि ये उपलब्धि पाकर वे बेहद खुश हैं। वे फिलहाल मॉरीशस मे ही हैं और मेरठ की संस्कृति को मॉरीशस में बिखेर रहे हैं।