बहराइच में बारिश और बाढ़ से नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर लघु सेतु धंस गया है। लघु सेतु धंसा से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं।

जानकारी के अनुसार, बहराइच के मोतीपुर थाना इलाके के रायबोझा के पास हाईवे पर लघु सेतु धंस गया। इस वजह से आवागमन बंद हो गया है। राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

इससे पहले, सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बृहस्पतिवार की रात हलियापुर के पास धंस गया। 15 फीट चौड़े और पांच फीट गहरे गड्ढे में फंसकर कार सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। यूपीडा ने रात में ही बड़े वाहनों को रोककर मरम्मत कार्य शुरू कराया। शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक गड्ढे को पूर तरह पाट दिया गया।

हलियापुर के पास 83 किमी. प्वॉइंट पर बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अचानक धंस गया। एक्सप्रेसवे पर 15 फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस बीच लखनऊ की ओर से आ रही एक कार गड्ढे की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार चार लोग घायल हो गए। देखते ही देखते पांच-छह वाहन एक दूसरे से टकरा गए और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही यूपीडा के अधिकारी-कर्मचारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने गड्ढे में घुसी कार को निकालकर घायल धर्मेंद्र कुमार निवासी सबलपुर, पटना, नौशाद अनवर निवासी पुरवी, थाना पुछवा, मुजफ्फरपुर, मुकेश कुमार और रंजीत कुमार निवासी सलूलपुर, पटना को अयोध्या के कुमारगंज स्थित अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

उधर, यूपीडी ने बड़े वाहनों को रोककर और छोटे वाहनों को बगल से निकालकर गड्ढे को पाटने का काम शुरू किया। सुबह करीब नौ बजे तक चले कार्य के बाद गड्ढे को पाट दिया गया है। अभी वहां डामरीकरण होना बाकी है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव (पूर्वी उप्र) अजय पांडेय बागी व प्रदेश सचिव (पूर्वी उप्र) दुर्गेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी जीप भी गड्ढे में फंस गई थी। हालांकि वे बाल-बाल बच गए।

करीब 11 माह पूर्व बनकर तैयार हुआ एक्सप्रेसवे लोकार्पण से पहले भी एक बार धंस चुका है। पिछले साल मई महीने में हुई बरसात के दौरान कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेसवे के अंडरपास की बीम दरक गई थी। अंडरपास की रेलिंग व फुटपाथ की मिट्टी बह गई थी। सड़क में दरार आ गई थी। किमी. 80 पर जरईकलां गांव के पास एक्सप्रसेवे की साइड लेन भी धंस गई थी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के धंसने को लेकर लोगों ने सरकार को खूब ट्रोल किया। इनमें राजनीतिक दलों के साथ ही आम लोग भी शामिल रहे। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 5 फीट गहरा 15 फिट लंबा गड्ढा, कांग्रेस बोली-सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा? कांग्रेस ने ट्वीट में यह भी लिखा है, हाल-फिलहाल ही बना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अभी दो बरसात भी नहीं देख पाया कि टूटकर धंस गया। हलियापुर थाना क्षेत्र के पास इस पर लगभग 5 फुट गहरा गड्ढा हो गया है, जिस कारण कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है।