नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने कांग्रेस शासित राजस्थान में निवेश का ऐलान किया है। जयपुर में राजस्थान निवेश सम्मेलन में मंच पर सीएम अशोक गहलोत और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी साथ-साथ नजर आए। कांग्रेस लगातार भाजपा नीत केंद्र सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाती रही है। ऐसे में गहलोत संग अडानी की तस्वीरों पर पलटवार करने से बीजेपी भी नहीं चूकी। शनिवार को कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से इस बारे में सवाल हुआ। पहले तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल टालने की कोशिश की, पर राहुल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘मिस्टर अडानी ने राजस्थान को सामने 60,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया, कोई मुख्यमंत्री ऐसे प्रस्ताव से इनकार नहीं करेगा। राजस्थान सीएम ने अडानी को कोई तरजीह नहीं दी, न ही उनके (गौतम अडानी) कारोबार में मदद के लिए अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल किया।’
राहुल ने कहा कि उनकी पोजिशन ‘मोनोपॉली के खिलाफ है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘मेरा विरोध इस बात का है कि बीजेपी की सरकार दो-तीन लोगों को हिंदुस्तान के सब कारोबार में एकाधिकार स्थापित करने दे रही है। मैं इसके खिलाफ हूं।’
मैं न बिजनस के खिलाफ हूं, न कॉर्पोरेट्स के खिलाफ हूं। मैं कॉन्सनट्रेशन ऑफ कैपिटल (पूंजी के केंद्रीकरण) के खिलाफ हूं।
राहुल ने आगे कहा, ‘अगर पूरी की पूरी राजनीतिक ताकत गलत तरीके से दो-तीन लोगों की मदद करने में लग जाए तो इससे हिंदुस्तान का नुकसान है। अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी जी को गलत तरीके से बिजनस दिया तो मैं उसके बिल्कुल खिलाफ हूं। मैं खड़ा हो जाऊंगा… मगर अगर निष्पक्षता से दिया है तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।’
राहुल गांधी के उसूलों के खिलाफ क्यों गए गहलोत? क्या है अडानी से हाथ मिलाने की मजबूरी? इन्वेस्ट राजस्थान समिट के बहाने समझें असल बात
समूह राजस्थान में अगले 5-7 साल में रीन्यूएबल एनर्जी समेत विभिन्न सेक्टरों में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन में यह घोषणा की। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 40,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निवेश 10,000 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्रॉजेक्ट, सीमेंट प्लांट का विस्तार करने और जयपुर एयरपोर्ट को अपग्रेड करने पर होगा। इसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। राज्य में हाइब्रिड परियोजना (पवन और सौर) का कमर्शल ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके अलावा, सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। उल्लेखनीय है कि अडानी समूह ने हाल में अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया है।