नई दिल्ली. देश में आज भी ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना अपने जीवन में कर रहे हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इन योजनाओं के जरिए सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना चाहती है। इसी कड़ी में साल 2018 में एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं जल्द ही केंद्र सरकार किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसों को भी जारी कर सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं सरकार कब तक किसानों के खाते में 12वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार अक्तूबर महीने की किसी भी तारीख को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को जारी कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
किस्त के पैसे जारी होने के बाद आप अपने स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आप पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करके आसानी से किस्त के पैसों के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। पीएम किसान पोर्टल ओपन करने के बाद आपको फार्मर कॉर्नर में बेनिफिशियरी सेक्शन में आना है।
यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या दोनों में से किसी एक का चुनाव करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।