नई दिल्ली। दिवाली और छठ पूजा को आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में त्योहारों के इस अवसर पर घर जाने के लिए कई लोग काफी पहले ही ट्रेनों में अपनी टिकट की बुकिंग करा लेते हैं। इस कारण ट्रेन में कंफर्म सीट को बुक कराना काफी मुश्किल काम हो जाता है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान पूर्वांचल, बिहार और झारखंड की ओर जाने वाली गाड़ियों में काफी भीड़ हो जाती है। हालांकि, त्योहारों के सीजन में इस भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे कई विशेष ट्रेनों का संचालन करती है। अगर आप भी दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दिवाली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़ को देखते हुए चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –

त्योहारों के समय होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन 18 अक्तूबर से शुरू किया जा रहा है। इनमें आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा।

ट्रेन नंबर 04010 जोगबनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को 18 अक्तूबर से 8 नवंबर के बीच चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी से आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को 20 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच चार बार चलेगी।

वहीं ट्रेन नंबर 04040 नई दिल्ली से बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04039 बरौनी स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ये स्पेशल ट्रेन 19 अक्तूबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।

नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन शाम के वक्त नई दिल्ली से 7:25 पर चलेगी। ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर होते हुए शाम चार बजे तक बरौनी पहुंचेगी।