80 साल के हो रहे अमिताभ बच्चन की आवाज को भले कभी ऑल इंडिया रेडियो पर उद्घोषक की नौकरी के लिए उपयुक्त न माना गया हो, लेकिन उनकी इस आवाज के न सिर्फ करोड़ों प्रशंसक दीवाने हैं, बल्कि उनकी आवाज हिंदी सिनेमा के लिए काफी शुभ भी मानी जाती है। फिल्म ‘लगान’ के ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए नामांकित होने का किस्सा आपको पता ही है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की कुछ और फिल्में भी भारत की तरफ से ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी जा चुकी हैं। लेकिन, क्या आपको पता है, उस फिल्म के बारे में जिसके मुख्य हीरो अमिताभ बच्चन थे और जिसे भारत से ऑस्कर पुरस्कारों में देश की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा गया।

भारत की तरफ से ऑस्कर भेजी जाने वाली अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी ‘रेशमा और शेरा’ लेकिन इस फिल्म के हीरो सुनील दत्त थे। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में जिस किरदार में नजर आते हैं, उसका नाम है छोटू और यह शख्स बोल नहीं सकता। अमिताभ बच्चन जब 75 साल के हुए थे तो इस फिल्म की यादें संजोती एक चिट्ठी अभिनेत्री सुलोचना ने अमिताभ बच्चन को लिखी थी। उन्होंने इस पत्र में अमिताभ बच्चन को एक संकोची स्वभाव के युवा के तौर पर याद किया और माना कि उनकी शख्सीयत में जो तब्दीली इतने सालों में आई वह ईश्वर के किसी चमत्कार से कम नहीं है।

इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘एकलव्य: द रॉयल गार्ड’ को भी भारत की तरफ से ऑस्कर पुरस्कारों में आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जा चुका है। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में संजय दत्त, सैफ अली खान, विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में थे और अमिताभ बच्चन बने थे एक राजसी परिवार के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार। फिल्म में शर्मिला टैगोर की भी एक अहम भूमिका है। भारत में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह विफल रही थी।

अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म ‘पहेली’ भी ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी है। राजस्थानी लेखक विजयदान देथा की कहानी ‘दुविधा’ पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन अमोल पालेकर ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी मुख्य किरदारों में थीं। यानी कि इन सारी फिल्मों में से किसी में भी अमिताभ बच्चन हीरो नहीं थे। अमिताभ बच्चन ने फ्रांस की एक डॉक्यूमेंट्री ‘पेंग्विन: ए लव स्टोरी’ में भी अपनी आवाज दी है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर मिल चुका है। इसके दो ऑस्कर पुरस्कार विजेता अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबी’ में भी अमिताभ बच्चन काम कर चुके हैं।

अमिताभ बच्चन की बतौर हीरो जो फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों में देश की आधिकारिक प्रविष्टि बनकर पहुंची, उसका नाम था, ‘सौदागर’। फिल्म ‘सौदागर’ को राजश्री पिक्चर्स ने बनाया है और ये साल 1973 में रिलीज हुई। इस फिल्म के 49 साल बाद अमिताभ इसी कंपनी की फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी नजर आने वाले हैं और ये फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘सौदागर’ के निर्देशक थे सुधेंदु रॉय और इस फिल्म में उनकी हीरोइन थीं नूतन।