शामली। भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को नगर पालिका सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता बाबा शौकिंद्र सिंह व संचालन चौधरी गय्यूर हसन ने किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने 17 अक्तूबर को किसानों की राजधानी सिसौली से शामली शुगर मिल तक किसान ट्रैक्टर क्रांति यात्रा निकालने की घोषणा की। इसके बाद वहीं किसान पंचायत का संबोधन करेंगे। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से अपने नजदीकी गांव में जाकर जनसंपर्क कर 17 अक्तूबर को किसान क्रांति ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया। 13 अक्तूबर को एक बैठक फिर से नगर पालिका में की जाएगी। इस अवसर पर देशपाल सिंह, गुड्डू बनत, योगेंद्र पंवार, चौधरी पुष्कर सिंह सैनी, शेर सिंह मामोर, नवाब अली, सुधीर गोहरनी, गुल्लू भैंसवाल, लोकेंद्र पिंडोरा,अमरीश मलिक, मुकम्मल पहलवान, आरिफ भैसानी, सुशील हसनपुर, तालिब चौधरी, शुभम लांक, विदेश मलिक, आशीष चौधरी, बिट्टू ताना आदि मौजूद रहे।