लखनऊ। यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है. उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन ने 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित होने जा रही यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर में बदलाव किया है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है. जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को फौरन चेक करें.

जारी नोटिस में आयोग ने बताया, ‘यूपी पीईटी लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की जानी है. लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्‍द्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बालाकदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (सेंटर कोड- 47685) के अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस केन्‍द्र को अपरिहार्य कारणों से बदलकर नया परीक्षा केन्‍द्र एन. के. एम. पब्लिक इंटर कॉलेज ब्‍लॉक B, सेक्‍टर -9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (सेंटर कोड- 47685) अलॉट किया गया है.

जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम इस सेंटर पर था, उन्‍हें अब आयोग द्वारा जारी नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. आयोग ने संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्‍मीदवारों को नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर लॉगिन करना होगा और संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. उम्‍मीदवारों को नए एडमिट कार्ड पर दिए गए सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा. पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल नोटिस में पढ़ सकते हैं.