नई दिल्ली। हम में से ज्यादातर लोग हर कुछ सालों पर एक नया स्मरतफनों खरीद लेते हैं. अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं और एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार ऑफर की जानकारी है. बता दें कि आप सैमसंग (Samsung) के फोल्डेबल स्मार्टफोन, Samsung Galaxy Z Flip 3 को बेहद कम कीमत में, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो लगभग एक लाख रुपये है लेकिन आप इसे आधे दाम पर, करीब 47 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में सबकुछ जानते हैं..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy Z Flip 3 की असल कीमत 99,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को फिलहाल अमेजन (Amazon) से खरीदा जाए, तो आधे दाम पर मिल सकता है. अमेजन के छप्परफाड़ ऑफर के तहत सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 38% के डिस्काउंट कर बाद 61,999 रुपये में मिल रहा है. मूल डिस्काउंट के अलावा भी इसमें कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

61,999 रुपये से भी कम कीमत में Samsung Galaxy Z Flip 3 को खरीदने के लिए आपको डील में शामिल बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा उठाना होगा. एक्सचेंज ऑफर का अगर आपको पूरा लाभ मिल जाता है तो 14 हजार रुपये और माइनस हो जाएंगे जिसके बाद आपके लिए फोन की कीमत 47,999 रुपये हो जाएगी. ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड को यूज करके आप 750 रुपये और बचा सकते हैं जिसके बाद आप Samsung Galaxy Z Flip 3 को 47,249 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे.

बता दें कि अब ये सैमसंग का लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं है, मार्केट में इसका नया वर्जन, Samsung Galaxy Z Flip 4 भी लॉन्च किया जा चुका है.