सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जनपद से भी विधायक और नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे है। अधिकांश विधायक, नेता और कार्यकर्ता रात्रि में ही जनपद से निकल गए थे। मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में हुआ है।

पुरकाजी सीट से विधायक अनिल कुमार ने बताया कि वह और सपा नेता राकेश शर्मा रात्रि में ही मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जनपद से चले गए थे। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में स्थित मैला ग्राउंड में किया गया है। जनपद से मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, चरथावल विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, कादिर राणा, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी आदि नेता और कार्यकर्ता मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए है।