नई दिल्ली. पिछले करीब एक हफ्ते तक बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में जमकर कहर ढाया, तेज बारिश और हवाओं की वजह से कई कच्चे मकान गिर गए और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. बारिश की वजह से लोगों के घर में सीलन बन गई और लोग अपने धोए गए कपड़ों को सुखा तक नहीं सकी. यही नहीं दिवाली से पहले घरों के रंग-रोगन का काम भी लटककर रह गया. क्या अब बारिश विदा हो गई है या फिर से रिमझिम आने वाली है. इस पर मौसम विभाग ने अहम अपडेट जारी किया है.
विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में यूपी-उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हल्की या सामान्य बारिश हो सकती है. कुछेक जगहों पर भारी बरसात होने की भी आशंका है. बारिश (Rain Updates) के बिजली चमकने और बादलों की तेज गड़गड़ाहट होने की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13-14 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बरसात हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो आज मौसम खुला रहेगा. हालांकि बीच-बीच में बादल आते रहेंगे, जिससे कुछेक जगहों पर हल्की-फुल्की फुहार हो सकती है. हालांकि तेज बरसात की अब आशंका नहीं है. लेकिन इस बरसात से अब रात की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. रात में तापमान-20-22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. जो अब धीरे-धीरे नीचे गिरता चला जाएगा. दिन के तापमान में भी अब धीरे-धीरे कमी आएगी और दिवाली तक लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो सकता है. ऐसे में लोगों को अब गर्म निकाल लेने चाहिए.
बता दें कि तेज बरसात की वजह से यूपी-उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले 2 दिनों से स्कूल बंद चल रहे थे. आज से वे सभी स्कूल खुल जाएंगे. बारिश की वजह से सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिन्हें अब जल्द से जल्द दुरुस्त करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगा. उत्तराखंड पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जो लोग भी पहाड़ों की यात्रा पर आ रहे हैं, वे आने से पहले एक बार मौसम का अपडेट्स जरूर जान लें. उसके बाद ही वे अपनी यात्रा प्लान करें.