खतौली। राजपुरा कलां निवासी किसान रामबीर हत्याकांड के तीसरे आरोपी को पुुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला निवासी नीरज ने थाने में सात अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके भाई रामबीर की हत्या रसूलपुर कलौरा के जंगल में उसके साले धर्मराज निवासी खानपुर, साली के लड़के मोनू निवासी सिकरोड़ गाजियाबाद और एक अन्य प्रदीप उर्फ छोटू निवासी पिलौना फलावदा मेरठ ने की है। पुलिस ने धर्मराज तथा मोनू को पकड़कर चालान कर दिया था। तीसरा आरोपी प्रदीप पुलिस पकड़ से बाहर था। पुलिस ने प्रदीप को भी जावन कांटे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने भी पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक अपनी पांच बीघा जमीन बेचना चाहता था। इसी बात को लेकर विवाद था। मृतक रामबीर के साले धर्मराज ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी, जिसमें वह भी शामिल हो गया था।