मुजफ्फरनगर। गुजरात में संपन्न हुए नेशनल खेलों में मुजफ्फरनगर स्थित किनौनी गांव के सत्यम बालियान ने कयाकिंग की के-2 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। कामयाबी के बाद अब होनहार खेलो इंडिया की स्पर्धा की तैयारियों में जुट गया है।

किनौनी गांव के किसान राजीव बालियान के बेटे सत्यम बालियान ने नेशनल खेलों में उड़ीसा की ओर से भाग लिया। कयाकिंग के-2 की 1000 मीटर स्पर्धा में सत्यम ने अपने साथी सूरज के साथ मिलकर 3.47.90 का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। आगे भी कई पदकों पर सत्यम की नजरें है।

प्रतिस्पर्धा में सर्विसेज की टीम ने गोल्ड और मध्य प्रदेश की टीम ने रजत पदक जीता है। साबरमती नदी में यह प्रतिस्पर्धा कराई गई थी। कामयाबी से किसान के परिवार में खुशी का माहौल बन गया। सत्यम ने बताया कि वह जल्द ही अपने गांव लौटेगा।

कयाकिंग का शौक सत्यम को उत्तराखंड के रुडक़ी से लगा। यहीं से उन्होंने स्पोट्र्स ऑथारिटी ऑफ इंडिया के उड़ीसा सेंटर के लिए ट्रायल दिया और कामयाबी हासिल की। वर्तमान में वह उड़ीसा में रहकर ही खेल का अभ्यास कर रहा है। यहीं से उड़ीसा की टीम में सत्यम का चयन हुआ था।

सत्यम की कामयाबी पर पिता राजीव बालियान, माता सरिता बालियान ने खुशी जताई। परिवार के हरेंद्र बालियान ने कहा कि खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है।

किनौनी गांव के साधारण किसान के बेटे सत्यम बालियान ने नेशनल खेलों में अपना दम-खम दिखाया। परिवार को अपने बेटे पर नाज है। गांव वासी भी काफी उत्सुक हैं। सत्यम की वापसी का इंतजार कर रहें है ताकि वो उसका बड़ी धूमधाम से स्वागत कर सकें।

कयाकिंग के होनहार सत्यम अब खेलो इंडिया की प्रतिस्पर्धा में दम दिखाने की तैयारी में जुट गया है। उसने बताया कि जनवरी माह में इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।