सहारनपुर। महिला का रूप बनाकर हाईवे पर ट्रक चालकों को लूट का शिकार बनाने वाले बदमाशों के एक गिरोह को नागल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण सिंह ने बताया कि गत नौ अक्टूबर की रात्रि करीब तीन बजे स्टेट हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन पर ग्राम सरसीना के निकट एक महिला के वेश में युवक ने टार्च दिखाकर ट्रक चालक को रोका। आरोपित चालक को सड़क किनारे गन्ने के खेत में ले गया था। खेत में मौजूद अपने साथियों के साथ मिल कर उससे करीब 17 हजार रुपये की लूट की। थाना पुलिस लूट का शिकार बने ट्रक चालक अरशद निवासी अकबरपुर सुनहटी थाना कैराना जनपद शामली की रिपोर्ट अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लगी थी।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी देशराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी हाईवे पर सत्संग भवन के पास एक ट्रक के निकट महिला संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह महिला के रूप में युवक निकला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में उनके पास से एक देशी तमंचा, टार्च, चार महिलाओं के सूट एवं एक बैग, जिसमें मेकअप का सामान था, बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुफियान पुत्र सरताज एवं अमन पुत्र इसराइल निवासी मोहल्ला जेल खां कस्बा व थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर अहमद पुत्र मुंतजीर निवासी कूटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर तथा मुरसलीन पुत्र मौसम निवासी बच वाली पट्टी कस्बा व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर बताया। बदमाशों ने बताया कि वह ट्रक चालकों को अपना निशाना बनाते थे। मुरसलीन महिला का वेश धारण कर ट्रक चालक को सड़क किनारे गन्ने के खेत में ले जाता था। उन्होंने नौ अक्टूबर की रात्रि हाईवे पर ट्रक चालक से लूट की घटना को भी स्वीकार किया।