नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान हैं. जियो का एक सस्ता प्लान 75 रुपये का है. जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको 23 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान में आपको फ्री कॉलिंग के साथ डेटा का फायदा मिलता है. आइए जानते हैं कि जियो के इस 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको और क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जिनके लिए डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स को इस प्लान में 2.5GB डेटा मिलता है. 23 दिनों की है वैलिडिटी वाले इस प्लान मे 200 एमबी का एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. इस तरह ग्राहक पूरे 23 दिनों में 2.5GB+200 एमबी डेटा का इस्तेमाल कर सकता है.

वहीं, 75 रुपये के इस प्लान में टोटल 50 एसएमएस भी दिए गए हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इस प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को जियो के कॉम्प्लिमेंट्री ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ यूजर्स Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलेगा.