पानीपत। हरियाणा के पानीपत में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। एक काल के जरिए पानीपत के बस स्‍टैंड में बम रखे होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को बाहर किया गया। पूरे डिपो को सील कर दिया गया।

पुलिस कंट्रोल रूम को रात नौ बजे सूचना मिली थी कि बस स्‍टैंड में बम रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बस स्‍टैंड में पहुंच गई। बस स्‍टैंड में किसी को नहीं आने दिया गया। साथ ही सभी को बाहर निकाला गया। मधुबन से बम स्‍क्‍वायड की टीम को बुलाया गया। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची।

तीन थानों की टीम भी बस स्‍टैंड पहुंची। जीटी रोड पर बस स्‍टैंड होने की वजह से किसी बड़ी घटना से बचाने को दोनों गेट पर टीम तैनात हो गई। साथ ही बस स्‍टैंड से लोगों को दूर रखा गया। साथ ही बसों को भी नहीं आने दिया गया।

एसपी शशांक कुमार ने मामले में डीएसपी मुख्‍यालय धर्मबीर खर्ब के नेतृत्‍व में टीम का गठन किया। मधुबन से पहुंचे बम स्‍क्‍वायड की टीम ने करीब एक घंटे तक बस स्‍टैंड को खंगाला। करीब साढ़े 12 बजे तक टीम तलाशी लेती रही। बम स्‍क्‍वायड की टीम ने बम न होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस की टीम ने राहत की सांस ली। करीब दो बजे तक पुलिस की टीम तैनात रही।

सिटी थाना एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली थी। जीएम को इसकी जानकारी दी गई। दस बजे बम स्‍क्‍वायड की टीम ने तलाशी शुरू की।