नई दिल्ली. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी प्रवेग जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है. आने वाली इलेक्ट्रिक कार एक एसयूवी होगी, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया है. हालांकि, नाम को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि नवंबर में कंपनी इससे भी पर्दा उठाया जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक, प्रवेग इलेक्ट्रिक एसयूवी की खास बात यह होगी कि ये एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक चल सकेगी. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा होगी. इसके अलावा कार का पिकअप किसी लग्जरी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं होगा. यह महज 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकेगी.

डिजाइन के मामले में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी किसी स्पोर्ट्स लग्जरी कार से कम नहीं होगी. इसके फ्रंट लुक की बात करें तो यह काफी शार्प दिखाई दे रहा है, वहीं रियर ग्लास को शार्प लुक दिया गया है. फ्रंट व्हील आर्च को फ्लेयर किया गया है. पीछे की पूरी चौड़ाई में पतला लाइटबार है. यह उम्मीद की जा सकती है कि फ्रंट में भी हेडलैम्प्स के समान डिजाइन होगा. लेफ्ट रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट है. दरवाजे के हैंडल देखने में काफी दिलचस्प लगते हैं. साथ ही इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे.

कंपनी ने लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुछ विशेषताओं का खुलासा कर दिया है. आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगी. एसयूवी में फास्ट चार्जिंग क्षमता होगी, इसलिए केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. इसके अलावा कार को एक बार चार्ज करने पर 504 किमी तक भी चलाया जा सकता है. कंपनी ने बताया है कि इसकी बैटरी की फुललाइफ 10 लाख किलोमीटर होगी. खास बात यह है कि इसमें सेफ्टी के लिए भी कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इसमें सिल्क स्मूथ सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है.