हमीरपुर। मंगनी कार्यक्रम से सोमवार रात बांदा से वापस कानपुर जा रही प्राइवेट बस बांदा रोड पर स्थित सुमेरपुर के टेढ़ा गांव के पास पलट सड़क किनारे खाई में जा पलटी। जिससे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि चालीस लोगों के मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को 108 व 102 एंबुलेंस की मदद से सुमेरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है।

मंगनी कार्यक्रम करने के बाद बांदा की ओर से आ रही प्राइवेट बस सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे टेढ़ा गांव के निकट नरहे बाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से सवारियों को निकालकर बाहर किया। जिसमें ज्यादातर लोगों को मामूली चोट आईं।

बस में सवार 22 वर्षीय अंशिका पुत्री वीरेंद्र कुमार, 26 वर्षीय प्रियंका पुत्री वीरेंद्र, 32 वर्षीय मोनू पुत्र छोटेलाल, 30 वर्षीय पंकज पुत्र कपिल, 30 वर्षीय राहुल पुत्र देशराज व 35 वर्षीय संगीता पत्नी छोटेलाल व 35 वर्षीय विनय निवासी गीता नगर कानपुर के गंभीर चोटें आईं। जिन्हें एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

पीएचसी के डा.अलीम ने बताया कि बस दुर्घटना में करीब चालीस लोग मामूली रूप से चुटहिल थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी कपिल वार्ष्णेय ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पूरी टीम को अलर्ट किया गया और मौके पर 108 व 102 की पांच पांच एंबुलेंस भेजकर सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि खाई में बस गिरने से बस में बैठे हर किसी के मामूली चोट आई थी।

एआरटीओ अमिताभ राय ने मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अधिक मोड़ के कारण यह हादसा हुआ है। या तो सड़क में मवेशी आया या फिर चालक को झपकी आ गई। जिसके चलते बस असंतुलित हो गई और पलट गई। फिलहाल बस में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिसके चलते यात्री सही सलामत हैं।