नई दिल्ली. 8 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान की 2000-2000 रुपये की किस्त पहुंच गई। बहुत से किसानों का उनके बैंक या आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आ गया। अगर नहीं आया है तो आप अपना बैंक अकाउंट चेक करें। इस बार उन किसानों के खातों में पैसे अभी नहीं पहुंचे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। अगर ई-केवाईसी कराने के बावजूद किस्त नहीं मिली तो आगे आपको बताएंगे कि आप कहां संपर्क करें।

बता दें इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में लाभ दिया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को पीएम किसान के तहत 2 लाख करोड़ की सहायता दी जा चुकी है।

बता दें पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,000 करोड़ की राशि 2000-2000 रुपये रूप में भेजी गई। इस बार ई-वाईसी और फिजिकल वेरीफिकेशन के चलते अगस्त-नवंबर की किस्त देर से आई है।